¡Sorpréndeme!

काले कपड़े में प्रदर्शन Amit Shah ने राम मंदिर से जोड़ा Congress का कनेक्शन | BJP | Congress Protest

2022-08-06 21 Dailymotion

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के दिल्ली में हुए प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. साफ कहा गया है कि पार्टी ने ये विरोध प्रदर्शन महंगाई या फिर बेरोजगारी के खिलाफ नहीं किया है, बल्कि आज ही दिन क्योंकि राम जन्म भूमि का शिलान्यास हुआ था, ऐसे में इसके विरोध में पार्टी ने काले कपड़े पहन ये प्रदर्शन किया. अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस ने हिडन तरीके से अपीजमेंट की प़ॉलिसि अपनाई है. कोई ईडी ने समन नहीं किया.. फिर भी विरोध का कार्यक्रम रखा गया.

#AmitShah #BJP #Congress #RahulGandhi #Delhi #RamMandir #SoniaGandhi #HWNews